रायपुर

नवा रायपुर में महिला से 88 हजार की ऑनलाइन ठगी
09-Aug-2025 7:10 PM
नवा रायपुर में महिला से 88 हजार की ऑनलाइन ठगी

रायपुर, 9 अगस्त। नवा रायपुर के सेक्टर-29 निवासी एक महिला के साथ टेलीग्राम एप के जरिए 88 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। धृति मित्रा (37 वर्ष) ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को  टेलीग्राम पर U Amazon India Benefits नाम के ग्रुप में जोड़ा गया, इसके बाद दूसरे ग्रुप में ले जाकर विभिन्न टास्क पूरे करने के नाम पर पहले मामूली भुगतान किया गया और फिर अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर अलग-अलग यूपीआई आईडी और बैंक खातों में किस्त-किस्त से रकम जमा कराई गई।

इस दौरान पीडि़ता से कुल 88 हजार रुपए वसूले गए। रकम देने के बाद भी आरोपी ने क्रेडिट स्कोर कम होने का बहाना बनाकर और पैसे की मांग की। संदेह होने पर महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर धारा 318(4) भा.दं.सं. के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट