रायपुर

स्कूटी में बैठने के विवाद में हत्या, 4 गिरफ्तार
09-Aug-2025 7:09 PM
स्कूटी में बैठने के विवाद में हत्या, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अगस्त। बुधवार को स्कूटी में बैठने के विवाद में  मारपीट से हुई मौत के मामले में 4 हमलावर गिरफ़्तार कर लिए गए है। सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की मदद से पहचान कर आरोपियों को पकड़ा गया। मृतक एवं आरोपी एक ही कंपनी नवदुर्गा इस्पात  में  काम करते थे ।

इस मामले की गुरुवार को राहुल विश्वकर्मा 27 वर्ष निवासी बाजार चौक अछोली ने  थाना उरला में   रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह नव दुर्गा इस्पात कंपनी सरोरा थाना उरला में मजदूरी करता है। उसी कंपनी में धीरज साहू   24 निवासी न्यू राजेन्द्र नगर उरला भी मजदूरी करता है।  05 अगस्त की रात  10.15 बजे राहुल विश्वकर्मा एवं धीरज साहू कंपनी से बाहर आये तो धीरज साहू के मोटर सायकल मेें एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। यह देख उसे धीरज साहू ने अपने गाड़ी से नीचे उतरने  बोला तो आरोपी उससे गाली गलौच देने लगे। इसी बात पर आरोपी और 2-3 अन्य अज्ञात उसके साथी मिलकर धीरज साहू को हाथ मुक्का, पाईप से हमला किया। इसमें  धीरज साहू के दोनो हाथ, दोनो पैर व अन्य जगह चोटें आई। आहत धीरज साहू को एन0के0डी0 अस्पताल बीरगांव फिर मेकाहारा में भर्ती कराया गया।  इस  रिपोर्ट पर धारा 296,115(2)351(2),3(5), दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की। इस बीच

धीरज साहू की अम्बेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान आज  मृत्यु हो गई । इस पर  धारा 103(1) जोड़ी गई। घटनास्थल के पास का सीसीटीव्ही फुुटेज के आधार पर हिरासत में लिए गए संजय महतो संतोष महतो,पप्पू कुमार,राजीव कुमार  अपना जुर्म स्वीकार किया। इस पर आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया ।                               

नाम आरोपी

(01)  संजय महतो पिता रामकिशोर महतो उम्र 22 वर्ष निवासी थुमहा थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(02)   संतोष महतो पिता हुलास महतो  उम्र 42 वर्ष निवासी बैलगढ  थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(03)   राजीव कुमार पिता अजय राम उर्फ विजय उम्र 42 वर्ष निवासी कपेन थाना हथौड़ी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(04)   पप्पु कुमार पिता अशेषर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भरवारा थाना कमतौल जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

जप्त सम्पत्ति

घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप


अन्य पोस्ट