रायपुर
गौधाम योजना स्वीकृत, लागू करने सभी कलेक्टरों को आदेश
08-Aug-2025 8:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अगस्त। राज्य सरकार ने गौधाम योजना स्वीकृत कर लागू करने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है। उप सचिव सूर्य किरण अग्रवाल ने जारी आदेश में कहा कि प्रदेश के निराश्रित, घुमंतू, कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत जब्त गौवंश पशुओं के संरक्षण, संवर्धन विस्थापित किए जाएंगे। इन गौधाम का संचालन निजी,स्वयं सेवी समितियों, गौशाला समितियों को दिया जाएगा। इन्हें पहले साल प्रति पशु 10 रूपए, दूसरे वर्ष 20, तीसरे वर्ष 30 और चौथे वर्ष 35 रूपए शासन की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही चरवाहों, गौसेवकों को मानदेय,पशु नस्ल सुधार और चारा विकास के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


