रायपुर

सडक़ पर खड़े, सोए 281 आवारा पशुओं को गौठान भेजा, निगम का अभियान जारी
08-Aug-2025 8:00 PM
सडक़ पर खड़े, सोए 281 आवारा पशुओं को गौठान भेजा, निगम का अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अगस्त। निगम का शहर की सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान  जारी है।  बीते चार दिनों में विभिन्न मार्गो से 281 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान भेजा गया। 4 अगस्त को 65,  5 अगस्त को 57 , 6 अगस्त  को 39 और  7 अगस्त  को 120 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी । दूसरी ओर जोन 6 कमिश्नर ने क्षेत्र के सभी 7 वार्डो के समस्त पशु पालको की बैठक ली। उन्हें अपने पशु बाँधकर रखने एवं सडक़ पर नहीं छोडऩे की हिदायत दी। जोन कमिश्नर ने पशु पालको को नाली में गोबर नहीं बहाए जाने की सख्त हिदायत दी है। यहां उल्लेखनीय है कि  उच्च न्यायलय के आदेश के पालन  वार्डो में  पशुओ को घरपकड़ कर गौठान कांजी हाउस भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट