रायपुर

महंगी बाइक चुराने वाला मौदहापारा का युवक गिरफ्तार
08-Aug-2025 7:58 PM
महंगी बाइक चुराने वाला मौदहापारा का युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अगस्त। दस दिनों में दो महंगी बाइक चुराने वाले मौदहापारा निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उससे दोनों बाइक बरामद कर लिए गए हैं। इन्हें 30 जुलाई और 4 अगस्त को चुराया था। चितरंजन सरकार ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 30 जुलाई को  अपनी  बाइक आर-1/5 सी जी 04 पी बी 7226 से अमलीडीह स्थित स्वीगी इंस्टामार्ट  गया था। बाइक  सामने खड़ी कर ऑफिस अंदर गया था। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो  बाइक नहीं थी। इसी प्रकार  स्वप्निल मिश्रा ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त की  रायल इनफिल्ड क्लासिक 350  सी जी 04 एल एस 3595 को चलाता है।  25 जुलाई को रात बुलेट  को पुराना मेडिकल काम्पलेक्स की पार्किंग में खडी कर लॉक कर महाराष्ट्र गया था। 04 अगस्त को दोपहर में रायपुर वापस आकर  देखा तो उसकी बुलेट नहीं थी। न्यू राजेन्द्र नगर और मौदहापारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी।

इस दौरान  घटनास्थल  आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखे मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान मिली जानकारी पर  मौदहापारा निवासी फैजान खान उर्फ फज्जू 19  को पकडक़र पूछताछ करने पर उसने दोनों चोरियां स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर बाइक जब्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट