रायपुर

बीएबीएड, बीएससीबीएड में 12 वीं मेरिट के आधार प्रवेश
08-Aug-2025 7:57 PM
बीएबीएड, बीएससीबीएड में 12 वीं मेरिट के आधार प्रवेश

रायपुर, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन ने बीएबीएड, बीएससीबीएड में 12 वीं मेरिट के आधार प्रवेश  मिलेगा। इसके लिए  काउंसलिंग की तिथि  जल्द शुरू की जाएगी। इससे पहले व्यापमं ने प्रवेश परीक्षा लेने से इनकार कर दिया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह व्यवस्था केवल सत्र 25-26 में एक ही बार के लिए की है।


अन्य पोस्ट