रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पूरे प्रदेशभर में शिविर लगाए जाएंगे। इस जन-जागरूकता अभियान के लिए 8 अगस्त से 31 अगस्त शिविर आयोजित किये जाएंगे। ?ईडी संदीप वर्मा ने बताया कि रायपुर जिले में 40, धमतरी जिले में 24, महासमुंद जिले में 109, गरियाबंद जिले में 92 एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 28 शिविर लगाये जायेंगे। इस तरह कुल 293 शिविरों का आयोजन युद्धस्तर पर किया जायेगा। इस अभियान की शुरूआत कल डंगनिया परिसर से की जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऑन स्पॉट पंजीयन की सुगम प्रकिया का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
अधीक्षण अभियंता (वृत्त) रायपुर के अंतर्गत आने वाले रायपुर संभाग में 10, अटल नगर में 10, नवापारा-राजिम में 20, धमतरी में 14 एवं कुरूद में 10 शिविर लगाये जायेंगे। अधीक्षण अभियंता (वृत्त) बलौदा बाजार अंतर्गत आने वाले बलौदा बाजार संभाग में 10, कसडोल में 10, भाटापारा में 8 शिविर लगाये जायेंगे। अधीक्षण अभियंता (वृत्त) महासमुंद के अंतर्गत आने वाले महासमुंद संभाग में 21, पिथौरा संभाग में 42, सरायपाली में 46 एवं गरियाबंद में 92 शिविर लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
इस दिशा में प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए रायपुर क्षेत्रांतर्गत लगभग 1500 नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से अपने घरों के छत में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने के निर्देश दिये। ताकि पड़ोसी व मोहल्ले के लोग उन्हें देखकर प्रेरित हो और वे भी सोलर प्लांट लगवाने की ओर अग्रसर हो।


