रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त। सराफा बाजार में उछाल का दौर जारी है। बीते पांच दिनों में सोना 700 रूपए और चांदी में 2500 रूपए की तेजी रही। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना जहां 103800 रूपए तोले में बिका था जो आज सुबह बढक़र 104500 रूपए जा पहुंचा। इसी तरह से 115700 रूपए पर सप्ताह शुरू करते हुए चांदी आज 118200 रूपए किलो पर खुली।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के चलते अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। इससे स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं इसलिए सोने चांदी के भाव बढ़ रहे हैं।
श्री मालू ने बताया कि अमेरिकी फेडरल बैंक की गत सप्ताह हुई बैठक में अगले महीने से ब्याज दर कम करने की संभावना व्यक्त की गई। इसके बाद दरों कुछ और कमीबेशी नजर आएगी।


