रायपुर

रहने का आसरा न होने से मासूम को लावारिस छोड़ गए परिजन
07-Aug-2025 7:52 PM
रहने का आसरा न होने से मासूम को लावारिस छोड़ गए परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। बीरगांव के व्यास तालाब के पास एक दो वर्ष का एक मासूम डिलीवरी वाहन (छोटा हाथी)  में लावारिस हालत में मिला। अज्ञात  परिजन इस बच्चे के पास एक लेटर छोडक़र गायब हो गए हैं। गुरुवार सुबह तालाब गई महिलाओं ने वैन में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसके पास पहुंची।

पूछताछ में बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था। इस पर महिलाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी। और फिर उन्होंने बच्चे को थाने ले जाकर पुलिस को सौंपा। बताया गया है कि बच्चे के पास एक लेटर मिला है।  इस  लेटर में  रहने के लिए घर न होने से छोड़ कर जाने की बात लिखी है। यह भी लिखा है कि मैं अब जीना नहीं चाहता मरने जा रहा हूँ। कृपया इस बच्चे को कोई अपना ले। समझा जा रहा है कि यह लेटर पिता ने लिखा होगा। खमतराई  पुलिस परिजनो की तलाश कर रही है। बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट