रायपुर

अगले जून से कुम्हारी टोल प्लाजा बैरियर रहित टोल की वसूली फास्ट टैग से
07-Aug-2025 7:45 PM
अगले जून से कुम्हारी टोल प्लाजा बैरियर रहित टोल की वसूली फास्ट टैग से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों का बड़ा परिणाम सामने आया है। केंद्र सरकार ने कुम्हारी टोल प्लाजा को जून 26 से पूर्ण रूप से बंद करने की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर  अग्रवाल को जानकारी दी है।श्री अग्रवाल ने  कहा कि यह फैसला छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे लोगों का समय, ईंधन और पैसा तीनों की बचत होगी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत 92 किलोमीटर लंबे आरंग-रायपुर-दुर्ग बाईपास का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसे जून 2026 तक पूरा किया जाएगा। इसके पूरा होते ही कुम्हारी टोल प्लाजा की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी और इसे बंद कर दिया जाएगा। यह नया 6 लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग दुर्ग, रायपुर और आरंग को जोड़ेगा, जिससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि शहरों के बीच यातायात का दबाव भी कम होगा।

देशभर में फास्टैग-आधारित प्रणाली के अंतर्गत बिना रुके टोल वसूली प्रणाली को लागू किया जा रहा है। देश के आठ टोल प्लाजा पहले से ही इस प्रणाली से जुड़े हैं, और अब कुम्हारी देश का नौंवा टोल प्लाजा बनेगा, जहां मल्टी-लेन फ्री फ्लो प्रणाली लागू की जाएगी।

गडकरी ने केवल विचार करने की बात कही है- विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर  सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी के द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को  पत्र प्रेषित करना कि कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने पर विचार करने की बात कही है। जो राजधानी सहित छत्तीसगढ़वासियों के लिए न्यायविरोधी बयान है, जिसे छत्तीसगढ़ का जन-जन स्वीकार नहीं करेगा।

उपाध्याय ने अंग्रेजी पत्र का हिंदी अनुवाद जारी किया है- डियर बृजमोहन अग्रवाल , कृपया छत्तीसगढ़ में एनएच-53 पर किलोमीटर 281 पर स्थापित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के संबंध में अपने 28 जुलाई, 2025 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें मैंने मामले की जाँच करवा ली है और आपको सूचित करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय राजमार्गों/एक्सप्रेस वे के किसी भी खंड के उपयोग हेतु उपयोगकर्ता शुल्क संग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण एवं संग्रहण) नियम, 2008 और संबंधित रियायत समझौते के प्रावधानों द्वारा नियंत्रित होता है। उपर्युक्त टोल प्लाजा इन विनियमों के अनुसार स्थापित किया गया था। नितिन गडकरी ने आगे लिखा है कि मुझे बताया गया है कि कुम्हारी टोल प्लाजा पर कोई खास ट्रैफिक जाम नहीं है। हालांकि, मेरे मंत्रालय ने कुम्हारी टोल पर मल्टी-लेन फ्री फ्लो (बैरियर फी टोल प्लाजा) लागू करने का फैसला किया है, इसके अलावा, 92 किलोमीटर लंबा दुर्ग-रायपुर-आरंग बाईपास निर्माणाधीन है और जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बाईपास के चालू होने के बाद, कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट