रायपुर

साहेबगंज ठग गिरोह के चार और गिरफ्तार, दो खातों से 1.85 लाख उड़ाए थे
07-Aug-2025 7:43 PM
साहेबगंज ठग गिरोह के चार और गिरफ्तार, दो खातों से 1.85 लाख उड़ाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। पुलिस ने मोबाइल चोरी और यूपीआई के माध्यम से लाखो रूपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 आरोपियों को को झारखण्ड और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। 

इस में पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 3 आरोपियों को साहेबगंज से तथा 1  को कलकत्ता से पकड़ा। गिरोह के 6 आरोपियों को पूर्व में गुढियारी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चोर शहर के प्रमुख क्षेत्रों के सब्जी बाजार में लोगों की जेब से मोबाइल पार करते थे। फिर उस मोबाइल से पैसों का ट्रंासफर करते थे। अप्रैल, मई और जून 3 महीनों के भीतर इस गैंग ने बाजारों से 80 से अधिक मोबाईल फोन चोरी की घटनाओं को किया है स्वीकार।

आरोपियों के मुव्हमेंट बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में नोटिस किये गये है सभी राज्यों को भेजी गई थी। आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो चोरी तथा आरोपी कन्हैया कुमार मंडल चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पूर्व में रह चुके है जेल निरूद्ध रहे है।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 418/25 धारा 303(2), 134 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 गोविंद राम वाधवानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 22.06.2025 को सुबह सब्जी लेने तेलीबांधा गली नंबर 01 स्थित बाजार में गया था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके हाथ से मोबाइल को झपट्टा मारकर फरार हो गया। फोन के यू.पी.आई. के माध्यम से 2 खातों से कुल 1,85,000 रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ आरोपियों को झारखण्ड के साहेबगंज व पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लोकेट किया गया। जहां कैम्प लगाकर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ा।


अन्य पोस्ट