रायपुर

घर में ही नकली पनीर फैक्ट्री, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के लिए नहीं पहुंचे
07-Aug-2025 7:21 PM
घर में ही नकली पनीर फैक्ट्री, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के लिए नहीं पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। राजधानी  के कमल विहार कॉलोनी में नकली पनीर की फैक्ट्री पकड़ाई है। यह फैक्ट्री  घर के एक हिस्से में संचालित हो रही थी।इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आने के लिए मना कर दिए। इस पर फूड अधिकारी आयुक्त को इसकी जानकारी दी गई है।  फैक्ट्री के संचालक चुनौती दे रहा है कि फूड अधिकारी को बुलवा लो मैं बात कर लूंगा। संचालक ने बताया कि पनीर छत्तीसगढ़ के बाहर से आ रहा।

सूत्रों के अनुसार डालडा और पाम ऑयल से पनीर बन रहा है, मौके पर पहुंचे तो संचालक नकली पनीर का भंडाफोड़ न हो जाए इसलिए अंदर से अपने घर में ताला लगा दिया है। घर के बाहर पनीर की डिलिवरी लेने आए एक ऑटो को भी देखा जा सकता है।


अन्य पोस्ट