रायपुर

महाराष्ट्र के अधिकारियों ने संवाद व जनसंपर्क की कार्यप्रणाली देखी
07-Aug-2025 7:17 PM
महाराष्ट्र के अधिकारियों ने संवाद व जनसंपर्क की कार्यप्रणाली देखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। महाराष्ट्र सरकार के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक अध्ययन दल 5 से 7 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में प्रवास पर रहा। इस दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सूचना, जनसंपर्क और शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे नवीनतम नवाचारों और प्रभावी कार्यप्रणालियों का प्रत्यक्ष अवलोकन एवं अध्ययन करना था।

अध्ययन दल में महाराष्ट्र शासन की उप सचिव श्रीमती समृद्धि अंगोलकर, निदेशक  किशोर गंगरडे सहित कुल छह वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ई-न्यूज़ क्लिपिंग, ई-आरओ सिस्टम, ई-पब्लिकेशन, पत्रकार अधिमान्यता प्रणाली, तथा पत्रकारों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं ़ संवाद की संगठनात्मक संरचना, संचालन तंत्र तथा तकनीकी नवाचारों के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।

इस दल से मुलाकात पर  जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि अन्य राज्य भी हमारे नवाचारों में रुचि ले रहे हैं। यह अनुभव-साझाकरण एक सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में उठाया गया कदम है।

अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा एवं संजीव तिवारी ने विभाग की प्रमुख गतिविधियों, कार्यप्रणाली और तकनीकी अनुप्रयोगों की जानकारी दी।


अन्य पोस्ट