रायपुर

राखी विद रक्षक, डोरी प्रेम की का आयोजन
07-Aug-2025 7:17 PM
राखी विद रक्षक, डोरी प्रेम की का आयोजन

रायपुर, 7 अगस्त। पुलिस परेड ग्राउंड, में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने सुरक्षा जवानों के लिए राखी विद रक्षक, डोरी प्रेम की का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने भावुक होकर कहा, जब आप जागते हैं, तभी हम चैन से सो पाते हैं. आपकी ड्यूटी के कारण हम सुरक्षित रहते हैं.हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के आयोजक डॉ. लाल उमेद, राजेश कुकरेजा ने आयोजन की सराहना की।


अन्य पोस्ट