रायपुर
परीक्षा में बैठने न देने से था आक्रोशित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। शंकराचार्य कॉलेज मुजगहन में बुधवार सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक छात्र आत्मदाह की नीयत से हाथ में पेट्रोल भरा बोतल लेकर पहुंचा। बताया जा रहा है कि कॉलेज में आज बीटेक इंजीनियरिंग सिविल सीएसटी की परीक्षाएं थी। इस छात्र के पास प्रवेश पत्र (ऐडमिट कार्ड) होने के बावजूद उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा था। ऐसे ही कुछ और छात्र भी है जो अपना प्रवेश पत्र दिखा रहे हैं। समझा जा रहा है कि उन्हें भी परीक्षा देने नहीं दिया गया। पेट्रोल लेकर पहुंचे छात्र का कहना है कि पीएसपीसीओ दल्ला (दलाल) है जो पैसा खाता है । आधे बच्चों को परीक्षा देने देता है आधे को नहीं। यह कहते हुए वह पेट्रोल भरा बोतल दिखाता रहा। एक अन्य छात्रा का आरोप था कि एबसेंट छात्रों को भी माक्र्स देकर पास कर दिया जाता है। इस घटना की दोपहर तक मुजगहन पुलिस की कोई सूचना नहीं थी।


