रायपुर

मुक्तिधाम में घटिया निर्माण, एटी कंस्ट्रक्शन को नोटिस
06-Aug-2025 6:27 PM
मुक्तिधाम में घटिया निर्माण, एटी कंस्ट्रक्शन को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने  वार्ड 29 अंतर्गत गांधी नगर मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य करने के संबंध में अनुबंधित फर्म मेसर्स एटी कंस्ट्रक्शन अगर चौक राजातालाब रायपुर को एजेंसी द्वारा किये जा रहे सीसी नाली की ढाल और  गुणवत्ताहीन बेस कार्य के लिए नोटिस जारी किया है । साथ ही 3 दिन के भीतर उक्त नाली को तोडक़र निर्धारित मापदण्ड अनुसार पुन सीसी नाली को पूर्ण कर जोन कमिश्नर को सूचित करने निर्देश दिये है। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार निविदा निरस्त कर काली सूची में डालने की कढी कार्यवाही करने की चेतावनी फर्म को दी गई है।

वहीं जोन 3 उपअभियंता श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने निर्देश  दिये गये है। गुरू गोविंद सिंह वार्ड अंतर्गत गांधी नगर मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य का निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता  सुशील गोडेस्टस एवं सहायक अभियंता  नरेश साहू के साथ जोन 3 कमिश्नर ने स्थल निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट