रायपुर
हत्या के बाद कथरी (कम्बल) ओढ़ाकर भाग निकला था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। प्रेम संबंधों के चलते महिला की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वार्ड क्र. 14 नेवरा निवासी रूपेन्द्र निर्मलकर निवासी ने मंगलवार को थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस के अनुसार उसके परिचित कमल अग्रवाल ने उसे बताया कि उसकी बुआ छीता निर्मलकर जो दूसरे घर में रहती है। वह अपनी बुआ के घर जाकर देखा तो उसकी बुआ छीता निर्मलकर खाट पर लेटे अवस्था में कथरी ओढ़ी थी, उसके द्वारा दो-तीन बार आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तब वह ओढ़े कथरी को हटाकर देखा तो उसकी बुआ छीता निर्मलकर के सिर में चोट लगा था, खून निकला हुआ था एवं खून का कुछ भाग खाट के नीचे जमीन पर भी गिरा हुआ होने के साथ ही वह मृत अवस्था में पड़ी थी, कि थाना तिल्दा नेवरा में मर्ग कायम कर शव का पी.एम. कराया गया। शॉट पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु सिर में चोट व गला दबाने के कारण दम घुटने से होना बताया गया। तिल्दा नेवरा पुलिस जांच शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को जानकारी पर तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 14 निवासी तरूण दास मानिकपुरी का मृतिका के घर आना - जाना था । अंतिम बार उसे मृतिका के घर से बाहर जाते देखा गया था।तरूण दास मानिकपुरी को पकड़ कर पूछताछ में काफी ना नुकूर के बाद हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपी तरूण दास मानिकपुरी ने बताया कि उसका मृतिका के घर आना-जाना था तथा उनके मध्य प्रेम संबंध था। 4 अगस्त की रात्रि आरोपी मृतिका के घर गया था तथा दोनों के मध्य प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद हुआ तथा विवाद अत्यधिक बढ़ जाने से आरोपी आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के बत्ता से मृतिका छीता बाई के सिर पर मारा जिससे वह बेहोश गयी इसके बाद अपने हाथों से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर चला गया। आरोपी तरूण दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लडक़ी का बत्ता जप्त कर किया गया।


