रायपुर

छत्तीसगढ़ तेलुगू महासंघम ने राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व मांगा
06-Aug-2025 6:20 PM
छत्तीसगढ़ तेलुगू महासंघम ने राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व मांगा

किरण, पवन और विधायकों से मिले समाजजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। तेलुगू समाज की प्रदेश प्रतिनिधि संस्था तेलुगू महा संघम के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष आर मुरली के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राजनीति में तेलुगू समाज को समुचित प्रतिनिधित्व  देने की मांग  की है। इस सिलसिले में  एक प्रतिनिधि मंडलों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री  पवन साय , पश्चिम विधायक  राजेश मूणत , रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा, ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू  एवं रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर से भेंट कर समाज की भावना से अवगत कराया ।उन्हें बताया गया कि छत्तीसगढ़ में विगत 60 - 70 वर्षों से निवासरत 8 से 9 लाख तेलुगू समाज के लोग निवासरत हैं । इतनी बड़ी आबादी को प्रदेश  राजनीति में वांछित प्रतिनिधित्व का अभाव है।


अन्य पोस्ट