रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। छत्तीसगढ संस्कृतशिक्षा सेवा संस्थान में संस्कृत महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। संस्कृतमहोत्सव के अन्तर्गत तुलसी जयन्ती के पावन अवसर में प्रो. राजन यादव हिन्दी विभागाध्यक्ष इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ से गोस्वामी तुलसीदास जी का संस्कृत में योगदान विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया । अभी और कार्यक्रम होगें शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा छात्रों के लिये श्रीमद्भगवद्गीता प्रश्नमञ्च प्रतियोगिता और वाराणसी से तथा नई दिल्ली से भी विद्वान जुडेंगें तो आयुर्वेद चिकित्सा तथा संस्कृत में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बतायेंगें ।
इस कार्यक्रम को आयोजन छ.ग. संस्कृतशिक्षा संस्थान किया जा रहा है संयोजक तथा संस्थान सचिव डा. मनीष शर्मा संगठन सचिव मुकेश चौबे है। प्रदेश के वरिष्ठ विद्वान प्रो. महेश चन्द्र शर्मा डा. पूर्णिमा केलकर तथा श्रीमती ऊर्मिला देवी श्रीमती निर्मला पांडेय हेमन्त शर्मा प्रो. तोयनिधि वैष्णव श्रीमती निशा चन्द्रा हेमन्त चौबे, दिव्येश्वर शास्त्र, संजय गुप्ता गणेशराम रोजाना शामिल हो रहे । संस्कृत महोत्सव का अन्तिम दिन पूर्णिमा को विशेष आयोजन होगा।


