रायपुर

बिजली बिल हाफ, सरकार का सफेद झूठ 22 लाख बाहर हो जाएंगे-बघेल
05-Aug-2025 7:15 PM
बिजली बिल हाफ, सरकार का सफेद झूठ 22 लाख बाहर हो जाएंगे-बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अगस्त। बिजली हॉफ योजना में हुए बदलाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज  साय सरकार को घेरा। दोपहर राजधानी में पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि कल सरकार 400 तक बिजली बिल हॉफ योजना को समाप्त कर दिया है।अब 100 यूनिट तक ही लाभ मिलेगा। हमारी सरकार में 400 यूनिट बिजली खपत में 200 यूनिट माफ होता था। सरकार सफेद झूठ बोल रही है 22 लाख लोग बाहर हो जाएंगे।3 लाख सिंगल बत्ती कनेक्शन वाले को बस लाभ मिलेगा।

जो पहले मध्यप्रदेश के समय से चले आ रहा था।50 लाख परिवार इस योजना से बाहर हो जाएंगे।अब हमारी शुरू की योजना बंद हो गयी अब भार आम उपभोक्ता पर पड़ेगा। दो नन की जमानत पर  भूपेश बघेल ने कहा कि केस ही गलत था.. इसलिए भाजपा सरकार ने कोई प्रमाण नहीं दे पाई।केरल में चुनाव होने वाला है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सक्रिय हो गए।अब पोस्ट में लिख रहे है हमारे दखल से जमानत मिली।भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए अल्पसंख्यकों से समझौता करती।

पेड़ कटाई को लेकर मिली अनुमति को लेकर बघेल ने कहा कि एक्सटेंशन से 6 लाख पेड़ की कटाई होगी।हमारी सरकार ने भूमि अधिग्रहण का विरोध किया था।राजस्थान और अदानी के लिए ब्लॉक जारी रखा गया।अब नए खदान खोल कर बेतहाशा कोयले का उत्खनन करेंगे।इस खदान की प्रारंभिक अनुशंसा रमन सिंह ने की थी।क्या जंगल काटकर कोयला राजस्थान जा रहा है, वो पहुंच रहा है नहीं।कितना अदानी समूह को जा रहा है.. ये बड़ा सवाल है?

बंद करना जनता पर अत्याचार-दीपक बैज

साय सरकार द्वारा बिजली बिल आधा योजना को बंद किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट तक की खपत वाले का ही बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना से वंचित हो गये है। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा। पहले किसी को बिजली का खपत मान लो 600 यूनिट था उससे ज्यादा भी था तो उसके पहले 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल आधा हो जाता था, शेष पर ही उसको पूरा बिल देना पड़ता था। कांग्रेस, सरकार के इस फैसले का विरोध करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किये गये 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था।

जनकल्याण पर हमला- बंजारे

कांग्रेस  के डेलीगेट, धरसींवा जनपद के पूर्व अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद बंजारे ने इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल आम जनता, विशेषकर मध्यम वर्ग, छोटे व्यवसायियों और किसानों पर आर्थिक बोझ डालेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बीजेपी सरकार जनकल्याण के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है। इस बदलाव से 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर अलग टैरिफ लागू होगा, जिससे बिजली बिल में भारी वृद्धि की पूरी संभावना है।


अन्य पोस्ट