रायपुर
मतदाता सत्यापन पर भगत नेताम आमने-सामने
05-Aug-2025 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अगस्त। बिहार में कराये गये एसआईआर (मतदाता सत्यापन)को लेकर हो रही राजनीति छत्तीसगढ़ में भी बयानबाजी होने लगी है। पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दावा किया है कि, बिहार में 65 लाख वोटर्स के नाम काट दिए गए है। इसी तरह 2028 के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भी मतदाताओं का नाम काटे जाने की तैयारी है। आज जो बिहार में हुआ वह छत्तीसगढ़ में न हो इसके लिए सजग रहना होगा। हम भाजपा के मंसूबे को सफल होने नहीं देंगे। सभी को प्रजातंत्र की रक्षा के लिए सामने आना होगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है। नेताम ने कहा कि, कांग्रेस मृत लोगों का वोट डलवाकर जीतती थी। कांग्रेस ने मान लिया है कि 2028 में उनकी हार तय है। मंत्री नेताम ने कहा कि, बांग्लादेश, पाकिस्तान में बस गए उसका भी वोट डलवाते थे। फर्जी वोटिंग का दंश हम झेल रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


