रायपुर

सुरक्षित निवेश सराफा में इसलिए भाव में उछाल
05-Aug-2025 7:06 PM
सुरक्षित निवेश सराफा में इसलिए भाव में उछाल

रायपुर, 5 अगस्त। बाजार में अनिश्चितता के कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सराफा में निवेश कर रहे हैं। इसलिए इन चमकदार वस्तुओं के दाम उछाल पर बने हुए  हैं। इसमें थोड़ी गिरावट 20 दिनों बाद ही आने की संभावना है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू  ने कहा कि सोने में आज 1400 प्रति 10 ग्राम और चांदी में 2700 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई ।

श्री मालू ने बताया कि अमेरिकी फेडरल बैंक की गत सप्ताह हुई बैठक में अगले महीने से ब्याज दर कम करने की संभावना व्यक्त की गई ।


अन्य पोस्ट