रायपुर
लाखे नगर मैदान में गणेश मूर्तियां उपलब्ध होंगी, सडक़ पर दुकान सजाने पर कार्रवाई
05-Aug-2025 7:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कुम्हार समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों मूर्तिकार संघ के अध्यक्ष शुद्धउ प्रजापति, पदाधिकारी रवि प्रजापति, कुती प्रजापति, अरूण प्रजापति के साथ बैठक की। इसमें जोन कमिश्नर और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
जायसवाल ने कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि हर वर्ष श्रीगणेश उत्सव के दौरान सडक पर श्री गणेश मूर्ति का विक्रय करने के कारण शहर में यातायात व्यवस्था पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है।
इस कारण जोन 5 एव जोन 7 के क्षेत्र के कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों मूर्तिकारों विक्रेताओं के लिए ईदगाह माठा लाखे नगर मैदान में विक्रय करने की व्यवस्था की जा रही। इस पर कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहमति व्यक्त की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


