रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,4 अगस्त। राजधानी रायपुर से लगे ग्राम निमोरा एक शख्य के साथ ऑनलाइल ठगी हो गई। ट्रैक्टर रिपेयरिंग दुकानदार के साथ मोबाइल हैकिंग के जरिये करीब 12 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महेश कुमार साहू ने राखी थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महेश साहू ने बताया कि वह ग्राम निमोरा में रहता है। और ट्रेक्टर रिपेंयरिंग का काम करता है। 17 जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर पीएम किसान योजना के नाम से एक ग्रुप से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिंक भेजा था। जब महेश ने लिंक ओपन करने की कोशिश की, लेकिन लिंक नहीं खुला और इसके कुछ देर बाद से उनका मोबाइल फोन हैंग होने लगा। इसके बाद महेश का मोबाइल सिम दो दिन बाद अचानक बंद हो गया। कॉल करने पर कॉल पुणे स्थित जस्ट डायल कार्यालय में कनेक्ट होने लगता था। इससे परेशान होकर वह जियो सेवा केंद्र पहुंचा, तो उसे बताया गया कि उसका सिम बंद हो चुका है और बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो रहा है। आधार अपडेट के बाद जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पासबुक एंट्री करवाई, तब जाकर उन्हें पता चला कि 20 से 30 जुलाई के बीच उनके खाते से कुल 12,03,158 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए है।
ठगों ने उसके बैंक खाते से 10,000 से 80,000 के अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख रूपए निकाल लिए। ठगी का शक होने पर महेश साहू ने नवारायपुर स्थित राखी थाना में जाकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बताए गए मोबाइल नम्बर और लिंक के माध्यम से अज्ञात की तलाश की जा रही है।


