रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त। राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में बीते तीन दिनों के भीतर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें जान से मारने की धमकी, मारपीट और ईंट से हमला हुआ। पुलिस ने मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना मं लिया है।
पुलिस के मुताबिक अनुराग लीलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक की रात में अपने दोस्त के साथ विजय नगर खमतराई गया हुआ था। तब वहां पहले से मौजूद नरेंद्र शर्मा उर्फ रावण एवं उसका एक अज्ञात साथी उन्हें मां-बहन की गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने हाथ मुक्कों से मारपीट की और ईंट से उनकी गाड़ी (क्रमांक ष्टत्र 04 ङ्गङ्ग 7796) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित को साधारण चोटें आई हैं।
उधर सविल लाइन इलाके में मोहम्मद लबेग खान, जो राजातालाब मटन मार्केट के पास रहते हैं, ने बताया कि 4 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे उन्होंने घर के सामने हो रहे शोर-शराबे को देखकर मोनू और परवेज आलम उर्फ बाबा को टोका, जो नशे की हालत में थे। इस पर दोनों ने गालियां देते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट की और लोहे की रॉड से उनकी गाड़ी (क्रमांक ष्टत्र 04 ङ्गङ्ग 4186) का शीशा तोड़ दिया। मोहल्ले वालों की मदद से मामला शांत हुआ, लेकिन पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंगेश्वर विश्वकर्मा, निवासी वार्ड नंबर 01 गोडपारा, अभनपुर, ने अपनी भाभी रमशिला विश्वकर्मा और भाई रेवाराम विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को भाभी द्वारा उनके हिस्से की जमीन पर जबरन बाथरूम बना दिया गया और आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और भाभी ने फावड़े की बेंट से तथा भाई ने डंडे से पीड़ित पर हमला किया। पीड़ित को सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घटना के गवाह के रूप में बिरबल विश्वकर्मा का नाम सामने आया है।


