रायपुर

बी.टेक में तृतीय चरण काउंसलिंग के लिए प्रवेश सूचना
04-Aug-2025 8:14 PM
 बी.टेक में तृतीय चरण काउंसलिंग के लिए प्रवेश सूचना

रायपुर, 4 अगस्त। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तृतीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।इच्छुक अभ्यर्थी 1 से 7 अगस्त के मध्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्बद्दद्म1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है, अत: सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। कॉलेज विकल्प भरते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार विकल्प सबमिट करने के पश्चात उनमें परिवर्तन संभव नहीं होगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करना चाहिए जिन्होंने 12वीं कक्षा गणित समूह से उत्तीर्ण की है। बायोलॉजी से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं। प्रोविजनल मेरिट सूची दिनांक 9 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।


अन्य पोस्ट