रायपुर

माना पुलिस ने एक बदमाश को चाकू के साथ किया गिरफ्तार
04-Aug-2025 8:07 PM
माना पुलिस ने एक बदमाश को चाकू के साथ किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। रायपुर जिले के माना कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। धारदार हथियार के साथ सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के. बाल शेखर उर्फ लाला (उम्र 25 वर्ष), निवासी टीटीसी कॉलोनी, माना कैंप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक धारदार लोहे का चाकू जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अटल नगर) श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक (माना) श्री लम्बोदर पटेल के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस अपराधों पर नियंत्रण पाने हेतु विशेष अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत यह सफलता मिली।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी माना कैंप टीटी कॉलोनी क्षेत्र में चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए थाना माना कैंप की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से मौके पर ही एक लोहे का चाकू बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट