रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त। निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी के कई जगहों पर स्मार्ट टॉयलेट्स का निर्माण कराया था। ताकि भीडभाड़ और व्यवसायिक इलाकों में लोगों को इसका लाभ मिल सके। ऐसा ही राजधानी के सबसे व्यस्तम कहे जाने वाले शास्त्री मार्केट थोक सब्जी बाजार में बनाया गया। लेकिन शास्त्री मार्केट के पीछे स्थित स्मार्ट टॉयलेट लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि टॉयलेट में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते यह इस्तेमाल में नहीं आ रहा है। हालांकि, बाजार के सामने स्थित पिंक टॉयलेट (लेडीज) खुला और कार्यरत है, लेकिन पीछे की ओर बना स्मार्ट टॉयलेट पूरी तरह से उपेक्षित है। आसपास के दुकानदारों और नागरिकों के अनुसार, पहले टॉयलेट में पाइपलाइन द्वारा बगल से पानी लिया जाता था, लेकिन अब वह भी बंद कर दिया गया है।
स्मार्ट टॉयलेट के बंद रहने से महिलाओं, बुजुर्गों और ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में चलती-फिरती जनता के लिए यह सुविधा जरूरी है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बताया कि इस समस्या के लिए निगम में कई बार शिकायत किया गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई या समाधान नहीं निकाला गया। आम जनों ने मांग कि है की इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।


