रायपुर

आईसीएसआई का 27वां राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन
04-Aug-2025 3:27 PM
आईसीएसआई का 27वां राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन

देश के विकसित भविष्य में कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका पर केंद्रित रहा आयोजन

रायपुर, 4 अगस्त। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  के रायपुर चैप्टर का राजधानी रायपुर  में 27वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी सेक्रेटरीज - इम्पावरिंग छत्तीसगढ़, बिल्डिंग विकसित भारत, ड्राइविंग कंप्लायंस, इथिकल गवर्नेंस एंड सस्टेनेबल ग्रोथ विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार ऑफकंपनीज़-कम-ऑफिशियल लिक्विडेटर बिलासपुर,  सीताराम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में आईसीएसआई  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस धनंजय शुक्ला ,  पवन चांदक ने भी भाग लिया और संस्था की भावी दिशा को लेकर अपने विचार साझा किए।

सीएस धनंजय शुक्ला ने कहा कि भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढऩे के साथ ही कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका और जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आईसीएसआई केंद्र सरकार की अनेक विकासपरक पहलों में भागीदारी कर रहा है।

रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस शुभम कानकानी ने बताया कि यह सम्मेलन रायपुर चैप्टर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन रहा, जिसमें 160 से अधिक सदस्य एवं 130 विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रायपुर ढ्ढष्टस्ढ्ढ का छत्तीसगढ़ में एकमात्र चैप्टर है, जो 2700 से अधिक विद्यार्थियों और 500 से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने तकनीकी सत्र, पैनल चर्चा और अनुभव साझा किया।  यह आयोजन राज्य में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन को और अधिक सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।


अन्य पोस्ट