रायपुर
चैतन्य, और सूर्यकांत की जमानत याचिका पर भी सुनवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। शराब घोटाला प्रकरण में गिरफ्तारी की आशंका के चलते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। साथ ही पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य की जमानत याचिका पर भी सोमवार को सुनवाई होगी।
जस्टिस सूर्यकांत, और जस्टिस जयमाला बागची की पीठ में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में कहा गया कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इसके लिए अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने ईडी, और सीबीआई के खिलाफ दुरूपयोग रोकने के लिए गुहार लगाई है। साथ ही अग्रिम जमानत मांगी गई है।
इससे परे पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। चैतन्य ने शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। ईडी ने हाल ही में चैतन्य बघेल को शराब स्कैम में गिरफ्तार किया है। उन पर मनी लॉड्रिंग का आरोप है।
दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट में कोयला घोटाला केस के आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका पर भी कल ही सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई होगी। सूर्यकांत तिवारी की याचिका पर दो बार सुनवाई टल चुकी है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने सूर्यकांत की जमानत का विरोध किया है।


