रायपुर

महाष्टमी की छुट्टी रद्द करना निंदनीय सरकार आदेश वापस ले-कांग्रेस
03-Aug-2025 8:32 PM
महाष्टमी की छुट्टी रद्द करना निंदनीय सरकार आदेश वापस ले-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अगस्त। महाष्टमी की सरकारी छुट्टी संशोधित करने के आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नवरात्रि में दुर्गा पूजा के आठवें दिन में महाष्टमी की छुट्टी सभी सरकारी दफ्तरों में दी जाती रही है, जिसे भाजपा सरकार के द्वारा रद्द करना बेहद आपत्तिजनक एवं निंदनीय है। सरकार अपने इस आदेश को तत्काल वापस ले। ये माता भक्तों का अपमान है, आखिर भाजपा को सरकारी कैलेंडरो में महाष्टमी की छुट्टी उल्लेखित करने में आपत्ति क्यों हो रही है? वर्षो से सरकारी कैलेंडर में महाष्टमी की छुट्टी उल्लेखित होते आ रहा है।

ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार आखिर प्रदेश के परंपरा तीज त्यौहार को बदलने में क्यों तुली हुई? सरकार बनते ही हरेली का त्यौहार नहीं मनाया गया, जब पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की निंदा हुई तब दूसरे बार हरेली तिहार का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन बंद कर दिया गया। माता कौशल्या मंदिर में होने वाले संस्कृति का आयोजन बंद है।

कांग्रेस सरकार के दौरान सभी ग्राम पंचायत को सांस्कृतिक और परंपरा के अनुसार सामूहिक रूप से तीज त्यौहार का आयोजन करने सरकारी मद से फंड दिया जाता था, वह बंद है। बीजेपी बिहार तिहार तो मानाती है लेकिन छत्तीसगढ़ के तिहार परंपरा को मनाने में परहेज क्यों? अब महाष्टमी की छुट्टी को संशोधित कर दिया गया है, नवा खाई की छुट्टी देने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं लेकिन महाष्टमी को कैलेंडर से विलोपित किया जाना उचित नहीं है।


अन्य पोस्ट