रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। राजधानी रायपुर में मारपीट और मामूली बात पर विवाद के मामले बढ़ गए हैं। बीते दो दिनों में शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में मोबाइल झपटमारी, शराब दुकान के बाहर मारपीट और सडक़ पर रहगीर पर हमले की घटना सामने आई है। पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसमें उरला इलाके में दो बाइक सवार लडक़ों ने एक युवक का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। गुढिय़ारी विनायक चौक निवासी तपेश कटरे ने इसकी रिपोर्ट शाम थाना में दर्ज कराई है। तपेश कटरे उरला स्थित एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत है, 30 जुलाई की शाम 6 बजे वह ड्यूटी से पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान अपने दोस्त को फोन करने के लिए जैसे ही उसने मोबाइल निकाला, पीछे से बाइक सीजी 04 क्यूबी 3952 सवार दो लडक़ों पीछे से आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर भाग निकले। युवक ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वे फरार हो गए।
उधर देवंद्र नगर में शराब दुकान की फोटो लेने पर भडक़े कर्मचारी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी योगेश कुमार गावड़े ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाना में दर्ज कराई। वह शुक्रवार को देवेन्द्र नगर स्थित फाफाडीह शराब दुकान के पास गया था। जहां पर वह अपने मोबाइल से दुकान के बाहर लगे टोल फ्री नंबर का फोटो ले रहा था। इसे देख कर दुकान में कार्यरत कर्मचारी अनीश कुमार, रोशन बारले और तुकेश साहू ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में युवक को आंख और हाथ चोट आई है। बीच-बचाव करने आए उसके साथी रामेश्वर ठाकुर को भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।
इधर डीडी नगर इलाके में सडक़ पर कट मारकर चलाने की बात को लेकर युवक पर जानलेवा हमला हो गया। आयुष्मान राय ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई कि कल दोपहर को जब स्कूटी से दुकान से लौट रहा था, तब अग्रवाल प्रोविजन स्टोर्स के पास बाइक सवार दो युवक कट मारकर गाड़ी चला रहे थे। जिसे आयुष्मान राय के ठीक से गाड़ी चलाने को कहने पर बाइक सवार लडक़े भडक़ गए और जान से मारने की धमकी देकर आयुष्मान राय पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी नुकीली चीज से उसके बाएं जांघ पर हमला कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 115-2, 296, 3(5) 351(2), 304 का अपराध दर्ज किया है।


