रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। मंदिर हसौद पुलिस ने नवा रायपुर में सडक़ दुर्घटना में मृत निखिल कश्यप पर मामला दर्ज किया है। निखिल वन मंत्री केदार कश्यप का भतीजा और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का पुत्र था। निखिल पर तेज व लापरवाही पूर्वक बुलेट चलाने का मामला दर्ज किया है।
मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के जांच में आहत गवाह टीशभ गंजीर पिता राकेश कुमार गंजीर निवासी लोहरसी धमतरी व मौका गवाह सार्थक गोरसे, हर्षित चन्द्राकर, तुषार यादव, टिकेश्वर महिलांग के बयान लिए थे। इसके मुताबिक 23 जुलाई की सुबह 08.00 बजे मृतक निखिल कश्यप अपने दोस्त टीशभ गंजीर की मोटर सायकल क्रमांक रायल इंफिल्ड त्रञ्ज 650 क्रमांक सीजी-05 एटी-2011 में टीशभ गंजीर को पीछे बैठाकर अन्य दोस्तो के साथ अलग अलग मोटर सायकल से रायपुर से सेंध जलाशय जा रहे थे। सत्य साईं हास्पिटल के सामने नया रायपुर मेन रोड में मृतक निखिल कश्यप बुलेट को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड के बीच बने डिवाईडर एवं उसमे लगे लोहे के ग्रील से टकराकर एक्सीडेंट हो गया।
इसमें निखिल कश्यप के सिर, पेट, हाथ, पैर शरीर वगैरह मे गंभीर चोंट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी। पीछे बैठे टीशभ गंजीर के सिर, चेहरा, कलाई मे चोंट आयी है।उसका उपचार सदभावना हास्पिटल नया रायपुर से कराया गया है। निखिल के मर्ग जांच पर मृतक निखिल कश्यप पिता दिनेश कश्यप उम्र 24 वर्ष पता भानपुरी थाना भानपुरी का कृत्य अपराध धारा 281, 125(ड्ड), 106(1) बी.एन.एस. का घटित करना पाये जाने पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।


