रायपुर

दहेज प्रताडऩा, पति, सास, ससुर गिरफ्तार
02-Aug-2025 7:21 PM
दहेज प्रताडऩा, पति, सास, ससुर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। नेवरा पुलिस ने नवविवाहिता की मौत के आरोप में ज्दहेज के लोभी पति, सास व ससुर को  गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ  धारा 80(2), 3(5) दर्ज था।एक माह पहले नवविवाहित मृतिका 10लाख रूपये मायके से लाने प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी की थी।

गिरफ्तार लोगों में प्रमोद कुमार कमलेश 31 श्रीमती बहरतीन बाई  58, जवाहर लाल  65 साल निवासी ग्राम अमोदा वार्ड क्र0 15 थाना व जिला जांजगीर चांपा शामिल हैं।ा मृतिका श्रीमती उषा कहरा की शादी एक वर्ष पूर्व सामाजिक रीति रिवाज से प्रमोद कुमार कमलेश के साथ हुई थी जिसमें मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा अपने सक्षमता से ब?कर मृतिका के पति को स्त्रीधन एवं एक सेलेरियो कार के साथ ही साथ अन्य दैनिक उपभोग का सामान दिया गया उसके बाद भी मृतिका को उसके पति प्रमोद, सास बहरतीन बाई तथा ससुर जवाहर के द्वारा कर्जा चुकाने के नाम पर 10 लाख रूपये अपने मायके से लाने की मांग कर परेशान कर मृतिका को पैसा लाने के लिये दबाव बनाकर प्रताडित कर रहे थे उसी प्रताडना से परेशान होकर मृतिका उषा फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। तीनो को गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट