रायपुर
भ्रष्टाचार की शिकायत, पीएम ऑफिस तक की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। राखी पुलिस ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ फर्जी शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज कर तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। राहुल हरितवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक सुनील धनवट के लेटर पैड का इस्तेमाल हुआ था । शिकायत पीएमओ तक हुई थी।
दरअसल, 25 अप्रैल 25 को प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य वरिष्ठ कार्यालयों को शिकायत से भरा डाक भेजा गया था। डाक में मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये थे। आरोपियों ने यह शिकायत हिंदु जनजागृति समिति महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के समन्वयक सुनील घनघट के लेटरहेड पर तैयार कर की थी।
मंत्री के खिलाफ शिकायत की जानकारी मिलने के बाद राहुल हरितवाल ने लेटर हैड में लिखे नाम के व्यक्ति सुनील घनवट से संपर्क कर उनसे इस शिकायत के बारे में पूछताछ की। सुनील घनवट ने इस तरह की किसी भी शिकायत से इनकार किया। उन्होने तत्काल इसकी शिकायत पुणे पुलिस से की। जांच में पता चला है कि कोरबा के हसदेव उप डाकघर से यह शिकायत भेजी गई। दो युवकों ने करीब 80 से 90 शिकायतें रजिस्टर्ड डाक से पोस्ट किये थे।
इस पर सेंचुरी कालोनी रायपुर थाना डीडी नगर निवासी राहुल हरितवाल ने राखी थाने में शिकायत दी। इसमें कहा कि रामविचार नेताम जो वर्तमान में छत्तीसगढ शासन के वरिष्ठ मंत्री है। इनके खिलाफ कथित भ्रष्टाचार करने की सुनील घनवट नाम के व्यक्ति ने अपने लेटर हेड पर प्रधान मंत्री सहित देश एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ मंत्री, अधिकारियों एवं मीडिया को प्रेषित की गई है। शिकायत कर्ता सुनील घनवट ने इससे इंकार किया और कहा कि लेटर हेड पर मेरा नाम जरूर है। लेकिन मेरा पदनाम, मोबाईल नम्बर, हस्ताक्षर एवं पता पूर्णतया गलत है एवं ऐसा करके मुझे एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मेरी संस्था हिन्दू जन-जागृति समिति सहित मंत्री को बदनाम करने के हैसियत से यह शिकायत किया गया हैं।
तत्पश्चात् सुनील घनवट ने संबंधित प्रकरण के शिकायत 12 जून 25 को पुलिस कमिशनर पूणे महाराष्ट्र को आवेदन किया। इसके कुछ दिनों बाद सुनील घनवट रायपुर आकर 01 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक रायपुर को लिखित में दी।
इसके बाद मुझे ज्ञात हुआ कि लगभग 80-90 की संख्या में उक्त फर्जी शिकायत रजिस्टर डाक के माध्यम से कोरबा के उप डाक घर हसदेव क्षेत्र से पोस्ट किया गया है। राहुल ने कोरबा जाकर इसका पता लगाया तो पता चला कि दो लडके जो मोटर सायकल में आये थे।उन्होनें पोस्ट आफिस जाकर उक्त शिकायती पत्र को रजिस्ट्रीय किया है टूरूकालर के माध्यम से पता कि एक का नाम मोहन मिरी है, वही दूसरे का कमल वर्मा रायपुर इसने किया है। इसकी तलाश हम लोग अपने स्तर पर कर रहे है। ताकि यह पता चल सके कि यह काम क्यों किया गया है। बता दें कि कमल वर्मा ने पिछले दिनों से राखी थाने में अपने लैटरहेड के दुरूपयोग की शिकायत कर चुके थे।


