रायपुर

गांजा, अफीम टैबलेट बेच रहा वृद्ध गिरफ्तार, बेटा लाकर देता था बेचने
02-Aug-2025 7:17 PM
गांजा, अफीम टैबलेट बेच रहा वृद्ध गिरफ्तार, बेटा लाकर देता था बेचने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 2 अगस्त। थाना पंडरी पुलिस ने मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने छोटा हाथी वाहन में  गांजा बेच रहे  वृद्ध को गिरफ्तार किया।

 पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश पेशवानी (65) निवासी झंडा चौक सिविल लाईन  बताया ।  उसके वाहन की तलाशी लेने पर  केबिन टूल बाक्स के अंदर अलग - अलग पैकेटों में गांजा रखा मिला।    रमेश पेशवानी से पूछताछ में बताया कि उसका बेटा गांजा, टेबलेट व अफीम बेचने  लाता है जिसे दोनों मिलकर बेचते है। रमेश की निशानदेही पर । उसके  घर के बरामदे में रखे लकडी के ऊपर ड्रावर से भी बरामद किया गया।।

 रमेश पेशवानी से  कुल 1.172 किलोग्राम गांजा, 100  प्रतिबंधित नाईट्रोजेपम टेबलेट, 0.286 ग्राम अफीम तथा छोटा हाथी वाहन सी जी 04 एच डब्ल्यू 2591 एवं 01  मोबाईल कुल कीमत लगभग 7,50,000/- रूपये जप्त कर  धारा 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 नारकोटिक एक्ट दर्ज किया। उसके फरार बेटे की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट