रायपुर

एनपीएस-यूपीएस के विरोध में रेल कर्मियों की रैली
02-Aug-2025 7:15 PM
 एनपीएस-यूपीएस के विरोध  में रेल कर्मियों की रैली

रायपुर, 2 अगस्त। इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को एनपीएस और यूपीएस के विरोध में 1 अगस्त  को रेल कर्मचारियों ने देशभर में प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में बिलासपुर और रायपुर मंडल में भी अखंड रेल कर्मचारी संघ(ARKS) के रेलवे ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन, अलारसा एआईजीसी ने भी बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली डब्ल्यूआरएस से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची जहां प्रदर्शन किया। जहां पर सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें पुरानी पेंशन की लड़ाई को और तेज करने का निर्णय लिया गया।इस प्रदर्शन में आलोक कुमार, अनिल तिवारी, एम कृष्णा, शिशुपाल, ओमप्रकाश  , सौरभ देवांगन , एम एस राव ,रवि ठाकुर , टी अनिकेत राव , डी के साहू, लक्ष्मण सूर्यवंशी, केस्टो कुमार, धनेश्वरी  मेडम ,संतोष प्रधान ,दिवाकर , डी  के पांडे, एस एन यादव , टी रामाराव , अवधेश मिश्रा , महेश प्रजापति , दिलीप धनकर, विनोद सिंह , ,विनोद कुमार,शेखर बेहरा , बी वी एन गिरी , डी पी दुबे ,जनक कुमार , अजित कुमार , विष्णु साहू ,रंजन भारती, धनंजय चौधरी , अमित कुमार , डी के पांडे,  धनराजू ,संदीप कुमार , राजेश साहू , अमित कुमार, नागेश्वर राव ,  एस  के साहू, रायपुर मंडल संयोजक अनिल सिंह  समेत सैकड़ों शामिल हुए।


अन्य पोस्ट