रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त। राजधानी सहित उसके आसपास के थाना इलाको मे मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें तेलीबांधा में जोरा द मॉल के गार्ड से मजदूर को गुटखा खाकर थुकने, किराए का पैसा मांगने और आधी रात ट्रांसपोर्ट चालक का रास्ता रोककर मारपीट, लूट हो गई। पुलिस ने शिकायत पर 115-2, 296, 351-2 औैर 3(5) का अपराध दर्ज किया है।
तेलीबांधां पुलिस के मुताबिक राज कुमार कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम चारभाटा सरसींवा, सारगढ निवासी है। वर्तमान में जोरा द मॉल में गार्ड का काम करता है। पूर्व में मॉल की साफ- सफाई के लिए बंटी यादव का काम करता था। काम के दौरान बंटी मॉल में गुटखा खा कर थुकता था। जिसे राज कुमार के मना किया था। इसी बात को लेकर कल सुबह 8-30 बजे जोरा तालाब के पास बंटी यादव एवं उनके साथी साथियों ने राज कुमार के साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उसके साथ हाथमुक्का और डण्डे से और बंटी यादव ने किसी नुकीली चीज से हमला कर सभी वहां से भाग गए। घायल ने इलाज के बाद तेलीबांधा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
माना कैम्प इलाके में किराए की बात को लेकर बुजुर्ग पर हमला हो गया। गांव के ही रहने वाले प्रमोद रात्रे ने बुजुर्ग विष्णु पर हाथ मुक्के से मारपीट कर दी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि गांव का रहने वाला प्रमोद रात्रे का उसके घर के बाजू में मकान बनवा रहा था। इसके लिए प्रमोद ने विष्णु के घर में एक कमरे को तीन चार महीने से किराए पर लिया था। जहां वहा मकान का सामान रखता था। दिनों बीत जाने के बाद भी प्रमोद बुजुर्ग को किराए का पैसा नहीं दे रहा था। जिसे विष्णु के किराए के पैसा मांगने पर प्रमोद ने धमकाते हुए पैसा देने से मना कर दिया। और बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी।
गोबरानवापारा इलाके में एक ट्रंासपोर्ट संचालक के साथ आधी रात शुभम कंसारी, तामेश निर्मलकर और उसके साथियों ने मारपीट कर दी। ेमोहम्मद रजा के जेब में रखे 15 हजार रूपए को भी लूट लिए।
मोहम्मद रजा ने बताया कि 30 की रात में रजा और उसा ड्राइवर कुलेश्वर अपनी मालवाहक से रायपुर गए हुए थे। वहां से अटोपार्टस का सामान लेकर रात वे घर वापस जा रहे थे। तभी 11.15 बजे ग्राम पारागांव आशीष होटल के पास सामने से बाइक तीन लोग जिसमें से एक का नाम शुभम कंसारी , दूसरा लोमश निर्मलकर एवं एक अन्य साथी था। तीनों ने बाइक को गाड़ी के सामने खड़ा कर दिया। गाली गलौज करने लगे। जिसे रजा के मना करने पर जान मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर किसी चीज से हमला कर दिया। इस झूमाझटकी में मोहम्द रजा के जेब में रखे 15 हजार रूपए और बिल के कागज गुम हो गए।
विधान सभा के ग्राम खौना ड्यटी से घर लौट रहे सूपरवाइजर के साथ रात मारपीट की घटना हो गई। ग्राम खैाना के टेकारी मोड के पास बाइक सावार तीन युवकों ने जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उनमें ऐ ने अपने पास रखे डण्डे से हमला कर दिया। कुलदीप बाइक वहीं छोडक़र जान बचाकर भागा। और थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले लडक़े वहां से फरार हो गए। आसपास पूछताछ कर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लडक़ों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


