रायपुर
रायपुर, 31 जुलाई। पति को लेकर एक महिला ने दूसरी महिला के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। ऐसी ही एक और घटना में एक व्यक्ति ने महिला और उसकी सास पर कुदाली से हमला किया।
हिमालयीन हाइट्स देवपुरी निवासी उमी ठाकुर ने कंचन जोशी के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कंचन सोमवार को शाम 4 बजे उमड़ी के बुटिक पहुंची और अपने पति हिमांशु जोशी के बारे में पूछताछ करने लगी। उमी ने अनभिज्ञता जताई तो कंचन ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। उमी ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी तरह से अभनपुर के मोतियारडीह निवासी ज्ञानदास बांधे बुधवार शाम गांव की प्रतिमा कुर्रे के घर जाकर उसके पति ललित कुर्रे के बारे में पूछताछ करते हुए गाली गलौज करने लगा। प्रतिमा के मना करने पर ज्ञानदास ने हाथापाई शुरू की। बीच-बचाव करने आई प्रतिमा की सास कुमारी बाई को जान से मारने की धमकी दे कुदाली से हमला कर घायल किया। प्रतिमा ने रात अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पिपरौद निवासी कमलनारायण और अन्य ने पुराने विवाद पर डागेश साहू के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की।


