रायपुर

पेट्रोल पंप कर्मी से कैश बैग लूटने वाला गिरफ्तार
30-Jul-2025 7:13 PM
पेट्रोल पंप कर्मी से कैश बैग लूटने वाला गिरफ्तार

चोरी की बाइक से पहुंचा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जुलाई। डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत वर्धमान पेट्रोल पम्प कर्मी के हाथ से कैश कलेक्शन बैग लूट कर फरार हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लूटेरा इन्तेशान खान  22  म.नं. 26/790 वार्ड क्रमांक 24 अम्बेडकर चौक राजा तालाब निवासी बताया गया है। चोरी की ही बाइक में पेट्रोल डलवाने पंप पहुंचा था ।

सत्यम विहार कालोनी रायपुरा निवासी डोमेश्वरी साहू ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह  वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पम्प, रायपुरा में कार्य करती है। 17 जुलाई को वह  पम्प में अपना काम कर रही थी। पेट्रोल  डीजल देने के बाद  ग्राहकों के दिये रूपए अपने पास कमर में रखे बैग में  रखी थी। उसी दौरान करीबन 11.30 बजे बाइक  सवार एक युवक  आया और पेट्रोल डलवा कर वहां से चला गया। कुछ समय पश्चात् वह फिर वापस आया एवं डोमेश्वरी के बैग को झपट्टा मारकर फरार हो गया। इस रिपोर्ट पर थाना डी.डी.नगर ने  धारा 304(2) दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे से  बाइक और युवक के पहचान की कोशिश की।

इसी दौरान मिली  जानकारी पर  सिविल लाईन निवासी इन्तेशाल खान को संदेह पर पकड़ कर  पूछताछ करने पर उसने बैग छीनना  स्वीकार किया । और बाइक को भी खम्हारडीह क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। इन्तेशान खान को गिरफ्तार कर उससे नगदी रकम, बैग तथा एक्टिवा  सीजी/04/एल जे/5433 कुल  कीमत लगभग 50,000/- रूपये जप्त  किए गए।


अन्य पोस्ट