रायपुर
रायपुर, 29 जुलाई। पुरानी बस्ती पुलिस ने नकली इंजन ऑयल कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4.81 लाख का नकली ऑयल जब्त किया है। यह कार्रवाई लांसर रिस्क कंसल्टिंग कंपनी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर यश राज सिंह तोमर की शिकायत पर की गई।
पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक किराए के गोडाउन में बबलु दास नकली इंजन ऑयल को वालवोलिन कंपनी के असली उत्पाद की तरह बेचा जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने जब गोडाउन में जाकर जांच पड़ताल की तो वहां से 9 डिब्बे वालवोलिन प्रीमियम ब्लू 7800 –495 लीटर जिसकी कीमत 1,78,000 13 डिब्बे वालवोलिन द ओनली वन - 715 लीटर, 2,47,000, 4 बाल्टियाँ वालवोलिन बोरिलो - 80 लीटर,22,168, 80 लीटर, ऑयल जिसकी कीमत 41,224 कुल 1370 लीटर नकली ऑयल जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी बबलु दास के खिलाफ कॉपीराइट की धारा 63 और 65 का अपराध दर्ज कर किया है। आरोपी बबलू दास फरार है।


