रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई। आठ वर्ष से अधूरे स्काईवॉक अब पूरा होगा । इसके निर्माण के लिए अनुबंधित कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसके लिए 37.75 करोड़ रुपये मंजूर किए थे ।निर्माण कार्य को पूरा करने का ठेका पीएसएए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.।स्काईवॉक, जयस्तंभ चौक को शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक को जोड़ेगा। इसका निर्माण 2015-16 में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य रायपुर शहर में यातायात को कम करना और पैदल चलने वाले राहगीरों को वाहनों की भीड़ से राहत दिलाना था। 2018 में कांग्रेस सरकार ने इसके काम को रोक दिया था. अब, भाजपा सरकार ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
स्काईवॉक के अधूरे हिस्से को पूरा करने के लिए 10 महीने का समय निर्धारित किया गया है. इस परियोजना में 12 स्थानों पर चढऩे और उतरने के लिए एस्केलेटर लगाए जाएंगे, साथ ही सीढिय़ां भी बनाई जाएंगी।


