रायपुर
मार्केट एस्ट्रोलॉजी के संचालक ने प्रशिक्षण के नाम पर बनाया शिकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर राजधानी के दंपत्ती ने राजनांदगांव की महिला को लाखों रूपए का चूना लगा दिया। आरोपी टिकरापारा साहु कांप्लेक्स निवासी बैजनाथ साहू और उसकी पत्नी राजेश्वरी साहू ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर मुनाफ का झांसा देकर 3 लाख रूपए इन्वेश्ट करा कर धोखाधड़ी कर दी।
दुर्गा साहू उम्र 42 वर्ष पता लखौली राजनांदगांव निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लडक़ा निखिल साहू पूर्व में रायपुर में रह रहा था। उसने शहर में ट्रेडिंग प्रशिक्षण का विज्ञापन देखकर बैजनाथ साहू के ट्रेडिंग प्रशिक्षण सेन्टर मार्केट एस्ट्रोलॉजी से सम्पर्क कर अपने बेटे को वहां ट्रेडिंग प्रशिक्षण के लिए भेजा था। प्रशिक्षण के दौरान बैजनाथ साहू ने उसके लडक़े को ट्रेडिंग में निवेश के लिए पैसों की मांग की गई। तब दुर्गा साहू ने मार्केट एस्ट्रोलॉजी जाकर वहां के डॉयरेक्टर बैजनाथ साहू एवं उनकी पत्नी राजेश्वरी साहू से ट्रेडिंग के सम्बन्ध में बातचीत करने पर दोनों ने निवेश करने पर ट्रेडिंग से मुनाफा कोने का झांसा दिए। उनकी बातों पर विश्वास कर दुर्गा साहू ने 3 लाख दे दिए। दुर्गा ने ट्रेडिंग करने के लिए राजनांदगांव स्थित जमीन को 5 लाख बेच कर पैसा दिए थे। बैजनाथ साहू एवं उनकी पत्नी राजेश्वरी साहू ने रकम प्राप्त होने पर मुनाफे के साथ रकम वापस करने की बात कही थी। लेकिन अब तब कोई भी रकम नहीं दिया गया। पैसा वापस मांगने पर वे टाल-मटोल करने लगे। राजेश्वरी साहू ने विवाद करने पर फंसाने की धमकी देने लगी। लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की बैजनाथ साहू व उसकी पत्नी राजेश्वरी साहू ने अन्य लोगों से भी ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर छलपूर्वक लाखों रूपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने दुर्गा साहू की शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध दर्र्ज कर विवेचना में लिया है।


