रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई। शासकीय कर्मचारियों द्वारा लेखा प्रशिक्षण उपरांत लेखा परीक्षण परीक्षा का बायकाट कर नारेबाजी की। मंगलवार को जे एन पांडे स्कूल में चतुर्थ पेपर परीक्षा निर्धारित थी। इसमें वेतन की गणना जीपीएफ की गणना अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आदि से संबंधित परीक्षा ली जानी थी। परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना था कि केलकुलेटर के बिना उक्त परीक्षा देना संभव नहीं है। इस पर रोक लगाए जाने के विरोध में परीक्षार्थी कर्मचारियों ने परीक्षा का बायकाट कर दिया है । उन्होंने बताया सोमवार को लेखा वित्तीय नियामावली के संबंध में थर्ड पेपर था, लेकिन पेपर वन का वितरण किया गया। इसका विरोध करने पर अधिकारियों ने निर्णय लेने की बात कही, लेकिन तीन घंटे के इंतजार के बाद भी कोई निर्णय नहीं लेने से पेपर-1 ही देना पड़ा। आज पेपर-1 के ही दूसरे भाग के रूप में गणितीय गणना से संबंधित पेपर था। इसमें जीपीएफ, पे-बिल, एलपीसी, पीसी को लेकर गणना कर उत्तर लिखने होते हैं। इसमें लाखों करोड़ों के केलकुशन करने होते हैं। इसके लिए कैलकुलेटर के साथ पुस्तक के इस्तेमाल की छूट रहती है। किन्तु इस वर्ष इस पर रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में भी हमने आज के पेपर का बहिष्कार किया है। इन कर्मचारियों ने गर्वमेंट स्कूल में जमकर नारेबाजी भी की।


