रायपुर

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा मच्छर ने उलझाया
27-Jul-2025 7:21 PM
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा मच्छर ने उलझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। पुलिस और जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा  रविवार को जिले के 90  केंद्र (स्कूलों)में आयोजित की गई।  यह परीक्षा पूरे प्रदेश के पांचों संभाग मुख्यालय के केंद्रों में आयोजित की गई थी। आबकारी विभाग में रिक्त 200 पदों के लिए परीक्षा व्यापमं ने लिया है। इसके लिए 2.70 लाख युवक युवतियों ने आवेदन किया था। राजधानी के 90 केंद्रों में कुल 33866 परीक्षार्थी शामिल होने थे लेकिन 25 हजार ने ही दी। करीब 8866 अनुपस्थित रहे। बड़ी संख्या में युवतियों ने भी परीक्षा दी।

 पिछले दिनों उप अभियंता परीक्षा में नकल की बड़ी शिकायत के बाद व्यापमं ने काफी कड़ाई बरती है। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। साढ़े 10 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश ही नहीं दिया गया। इसके चलते कुछ केंद्रों में हंगामे की स्थिति रही। इससे पहले सघन जांच के बाद। परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। सभी को हाफ बांह की शर्ट ,टी शर्ट चप्पल पहन कर ही प्रवेश दिया गया। कई केंद्रों में अभ्यर्थियों को कपड़े बदलते देखा गया। तो कुछ केंद्रों में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई थी।  परीक्षा का समय  भी 11 बजे से किया गया था। नोडल अधिकारी केदार पटेल और टीम ने सभी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पेपर हल कर  निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित और अंग्रेजी का पेपर कुछ कठिन था। छत्तीसगढ़ी के एक प्रश्न ने अवश्य उलझाया। प्रश्न था कि - छत्तीसगढ़ी में मच्छर को क्या कहा जाता है। उत्तर में जिसने मंगसा या भुसड़ी लिखा होगा उसे नंबर मिलेंगे, अन्यथा माइनस मार्किंग में अंकों का नुक़सान होगा।


अन्य पोस्ट