रायपुर

रायपुर राजिम मेमू 10 अगस्त से, रोज तीन फेरे
27-Jul-2025 7:20 PM
रायपुर राजिम मेमू 10 अगस्त से, रोज तीन फेरे

डेढ़ दशक बाद ट्रेन से जुड़ेगी संगम नगरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। महानदी पैरी और सोंढुर नदियों का संगम शहर राजिम करीब डेढ़ दशक बाद 10 अगस्त से राजधानी से सीधे ब्राड गेज ट्रेन से जुड़ जाएगा।  रेलवे बोर्ड ने रायपुर- अभनपुर मेमू ट्रेन को राजिम तक चलाने टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10 अगस्त से यह ट्रेन  दिन में 3 फेरे  करेगी। ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को अप डाउन  करेगी। दो अभनपुर मेमू  ही राजिम तक चलेगी। इसके  रायपुर से जुडऩे पर राजिम अंचल के लोगों को रायपुर मुख्य स्टेशन से देश के कई शहरों के लिए अन्य  ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलेगी। रायपुर राजिम रायपुर मेमू का मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी में स्टापेज  होगा।  पहली मेमू सुबह रायपुर से प्रस्थान 04:45 बजे, राजिम आगमन- 06:20 बजे। राजिम से वापसी: 06:45 बजे, रायपुर वापसी 08:02 बजे। दूसरी मेमू  रायपुर से प्रस्थान- 09 बजे, राजिम आगमन- 10:35 बजे, राजिम से वापसी: 11:10 बजे, रायपुर वापसी- 11:45 बजे तीसरी मेमू। रायपुर से प्रस्थान-16:20 बजे, राजिम आगमन-18 बजे, राजिम से वापसी: 19:20 बजे, रायपुर वापसी- 20:15 बजे।


अन्य पोस्ट