रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों के लिए 22 अगस्त को एक दिवसीय काम बंद कलम बंद प्रांत व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सरकार बनने के बाद लगभग 2 वर्ष में कर्मचारियों की अनेक लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने सभी जिलों के संयोजकों को इसकी तैयारी के लिए व्यापक प्रबंध करने का निर्देश दिया है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि इसी कड़ी में आज गौरव स्थित कर्मचारी भवन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायपुर की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला संयोजक पीतांबर पटेल, रामचंद्र टांडी, उमेश मुदलियार, सी एल दुबे, पंकज पांडे, संतोष वर्मा, देवमणि साहू, पवन सिंह, राज कुमार शर्मा, नीलम सोनी, डॉ अशोक पटेल, बीपी कुरील एवं विजय कुमार झा उपस्थित थे। जिसमें सर्व सम्मति से 22 अगस्त को प्रस्तावित प्रांत व्यापी आंदोलन में लंबित मांगो एवं समस्याओं विशेष कर कर्मचारियों व पेंशनरों को केंदीय कर्मचारियों के समान 55त्न महंगाई भत्ता एवं उसके एरियर्स के भुगतान सहित अन्य 10 मांगों पर को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया।