रायपुर

नए आईडी को लेकर कर्मचारियों का विरोध, कुछ अफसर अपने वित्तीय हित साधने में जुटे हैं
27-Jul-2025 7:19 PM
नए आईडी को लेकर कर्मचारियों का विरोध, कुछ अफसर अपने वित्तीय हित साधने में जुटे हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। मंत्रालय प्रवेश के लिए नए आईडी को लेकर कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। जीएडी ने हाल में एक आदेश जारी कर आईएएस से लेकर भृत्य तक के लिए अलग अलग रंग के आईकार्ड बनवाने कहा है।

कर्मचारियों ने  इसे  जीएडी के चंद अफसरों का गलत फैसला कहा है । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नवा रायपुर के प्रवक्ता जितेंद्र बिस्वाल ने कहा कि सभी कर्मचारी विरोध करते हैं।इस निर्णय से हम अपमानित महसूस कर रहे हैं। हम सभी शासकीय सेवक हैं। इसमें  छोटे बड़े का भेदभाव नजर आता है।  सरकार को इस निर्णय से कोई वित्त फायदा तो नहीं होना है। अब तक सभी कर्मचारी इसे जुमला समझ रहे थे ।ये जुल्मा नियम मे बदलने के बाद सारे कर्मचारी नाराज हैं । बीते  12 वर्षों से अब तक सभी के लिए एक ही रंग के कार्ड इस्तेमाल हो रहे हैं। इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं थी। दरअसल जीएडी के कुछ अफसर नए कार्ड को लेकर अपने वित्तीय हित साधने में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट