रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार किए गए नवनीत तिवारी को 6 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है। ईओडब्ल्यू ने पूछताछ करने के बाद विशेष न्यायाधीश कि अदालत में पेश किया। साथ ही अदालत को बताया कि इस प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया। इस घोटाले में जेल भेजे गए सूर्यकांत तिवारी ने अपने भाई नवनीत को कोरबा और रायगढ़ में कोयला की अवैध वसूली का काम दिया गया था। जहां 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से वसूली करने के इनपुट मिले है। इसी प्रकरण में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के तत्कालीन कोषाष्यक्ष के रूटीन पेशी की सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
कोयला घोटाले की सुनवाई 23 को: ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में कोयला घोटाले की रूटीन सुनवाई 23 अगस्त को होगी। शनिवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने न्यायधीश को बताया कि इस समय कोयला घोटाला प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए सुनवाई को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए सभी की रिमांड पेशी को आगे बढ़ा दिया।