रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। प्रोफेसर कालोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार आपरेट कर रहे स्पा संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने अपने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा था।
पुलिस ने इन पर धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध दर्ज किया है। मुखबीर ने पुरानी बस्ती पुलिस को इसकी सूचना दी थी । इस पर पुलिस के पाईंटर, सेक्सुअल संबंध के लिए युवती से सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को ईशारा किया गया। इस पर वहां दबिश देकर तीन लोगों को पकड़ा। पूछताछ में नाम आकाश साहू 39 ग्राम सड्डू थाना विधान सभा बताया। इस मकान में आकाश साहू अपनी महिला मित्र के साथ रहता है तथा दोनों ग्राहक से बातचीत कर अनैतिक देह व्यापार करा रहे है। एक महिला पीडि़ता है, जिससे आरोपी जबरन देह व्यापार कराते थे। आकाश साहू ने यह बताया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास के साथ है। कृषाणु दास का समता कालोनी, कटोरा तालाब एवं खम्हारडीह में 3 स्पॉ है, जिसका वह संचालक है। कृषाणु दास स्पॉ सेंटर की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार कराता है। इस अनैतिक कार्य में आरोपी आकाश साहू एवं उसकी महिला मित्र उसका साथ देते है।
इस पर कृषाणु दास को भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाईल फोन को चेक करने पर सेक्ट रेकेट के संबंध में व्हाट्सएप में चेटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके 4 मोबाईल फोन जप्त किए गए।